Saturday, 11 July 2020

7day Lockdown अफवाह फेलने के चलते भोपाल कलेक्टर ने जारी किया वीडियो संदेश share करें अफवाह रोकें

भोपाल लॉक डाउन upcoming Lock down

🔷इब्रहिम गंज क्षेत्र में रविवार से लॉक डाउन

🔶 जिला मजिस्ट्रेट श्री लवानिया ने धारा 144 में  आदेश जारी किए

भोपाल कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी श्री  अविनाश लावनिया ने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा  और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हनुमान गंज क्षेत्र के इब्राहिम गंज क्षेत्र में रविवार 12 जुलाई से 19 जुलाई तक लॉक डाउन करने के आदेश जारी कर दिए है।

इब्रहिम गंज क्षेत्र में 12 जुलाई सुबह 5 बजे से 19 जुलाई रविवार रात्रि 10 बजे तक क्षेत्र की सीमाएं सील रहेंगी, किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी, मेडिकल आपातकाल को छोड़कर दुकानें और संस्थान बन्द रहेंगे। बेरिकेटिंग कर क्षेत्र की सीमाओं को बन्द रखा जाएगा।


इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने निर्देश जारी कर इब्रहिम गंज क्षेत्र की सीमाएं सम्बन्धित एस डी एम और नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्धारित की जाएंगी, मेडिकल आपात काल और शव यात्रा को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।  आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई नगर निगम के द्वारा की जाएगी।     

कलेक्टर श्री लवानिया ने बताया कि इस क्षेत्र में लागातर बढ़ते कोविड संक्रमण और मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने, बिना काम के सार्वजनिक जगहों पर घूमने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे क्षेत्र की जनता को संक्रमण से बचाने के लिए सम्पूर्ण लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है।



Thursday, 9 July 2020

भोपाल के होटल शगुन में चल रहीं Birthday and शादी पार्टियां


लॉक डाउन के कारण जहाँ एक ओर सभी होटल और रेस्टोरेंट से जुड़े कारोबरी और कर्मचारी परेशानी का सामना कर रहे है बहीं एक ओर Hotel Shagun Bhopal में चल रही है Birthday and wedding parties🍻🍸🎉 

 आपने कभी सोचा है भोपाल मे कितने होटल बंद हो गये है? 

भोपाल मे जहाँ lockdown से पहले नये होटल खुल रहे थे बही अब बंद हो गये है 2 दर्जन से अधिक होटल एंड रेस्टोरेंट। 

लेकिन भोपाल के मात्र होटल ने नही छोड़ी कोई आशा और आपदा को अवसर मे बदल कर दिखाया जिसका नतीजा है कि आज होटल शगुन मे चल रही है Birthday party🎂🎉🎈 की तैयारियाँ।

तीन छात्रों ने मिलकर शुरु किया Onway Mechanic नाम से start-up और आज इनके पास नहीं है काम की कोई कमी


OnwayMechanic.in

"आखिर सच कहा है किसी ने कुछ कर दिखाने करने की तमन्ना हो तोह सारी कयानात उसे पूरा करने मे लग जाती है"

ये कहानी है भोपाल के तीन इंजीनियर छात्रों की जिन्होंने देश सेवा करने की ठानी, जाना चाहते है आर्मी या डिफेंस सर्विस मे लेकिन कहते है जरूरी नहीं की देश सेवा सिर्फ डिफेंस सर्विस जॉइन करके ही की जा सकती देश का हर एक नागरिक ईमानदारी से अपना काम करता है तोह वह भी एक देश सेवा है।

इसी को ध्यान मे रखते हुये तीनों छात्रों ने शुरु किया Onway Mechanic नाम से start-up जो 24 घंटे किसी का vehicle 🚲🚗  two or four wheelers खराब होने पर उपलब्ध कराते है मेकैनिक सेवा। onwaymechanic.in
और आज दे रहें है भोपाल के मेकैनिकों को घर बैठे काम।

इसी कारण कई बड़ी कंपनियाँ वेताब है इनके start-up (onwaymechanic.in) मे निवेश के लिये। इनके start-up से खुश होकर और असमय प्राप्त सेवा के लिए कई लोग इनको धन्यवाद social media के माध्यम से करते रहते साथ ही इनका उत्साह भी बढ़ाते है। 

इन छात्रों ने कंपनी का नाम रखा है 

G-WARS AUTOMOBILES PVT LTD 

इनकी टीम में अब तक एक दर्जन से अधिक लोग जुड़ चुके है। जो हमेशा 24*7 तैयार रहते है मदद के लिये।

आपने कभी सोचा है कभी आप किसी काम से बाहर निकले और रात या दिन में आपका वाहन खराब हो जाये और आपके पास अन्य कोई साधन न हो और आप अपने वाहन को छोड़ भी नहीं सकते तोह आप कैसे और क्या करेंगे? 
तब आपको भोपाल मे शुरू हुआ स्टार्ट-अप जरूर याद आयेगा। 
इन छात्रों ने धीरे धीरे पुराने वाहन बेचना भी शुरू कर दिया है जिसे नाम दिया है Onway Bazar.

इसलिये आपको जब कभी भी कोई समस्या आये तब Onway Mechanic को बिलकुल न भूले।

1. Routine Check-Up & Basic Servicing:

  • Engine Oil
  • Oil Filter
  • Coolant
  • Break Oil
  • Hoses/Chains and Belts
  • Battery

And Other Many More Services


2. Car/Bike Wash

  • Exterior Wash
  • Interior Wash
  • Vacuum Cleaning
  • Leather Trimming
  • Brushing Seats & Mats
  • Teflon Coating


3. Duplicate Key

  • Manual Cutting
  • Laser Cutting
  • Programmed Sensor Key
  • Flip Key


4. Towing

  • Wheel Lift Towing
  • Hook And Chain Towing
  • Flatbed Towing
  • Integrated Towing


5. Tyre Repair

  • Puncture
  • Air/Nitrogen Filling
  • Alignment & Wheel Balancing

6. Battery Problems

  • Battery Replacement
  • Battery Recharge
  • Jump Start
  • Removal of Carbon

Wednesday, 8 July 2020

Lockdown me Sapna Choudhary ke gane par thane me hua Dance


lockdown में सपना चौधरी के इस गाने पर डांस करके मचाई धूम इस बन्दे ने काफी मनोरंजन किया, इस व्यक्ति ने सभी को खूब हसाया  सभी लोगों को इसका अंदाज काफी पसंद आया

lockdown में इस तरह की कई विडियो ने लोगों को lockdown का अहसास काफी कम किया जहा सभी को अपनी फैमिली को समय दिया साथ इस आपदा ने सभी को अपने जीवन को जीने का तरीका बदलने पर मजबूर किया और जीवन में स्वछता का पाठ भी पड़ाया !