My Blogs

Saturday, 17 October 2020

जैविक खाद बनाने की विधि डाॅ. राजीव दीक्षित द्वारा

 जैविक खाद बनाने की विधि डाॅ. राजीव दीक्षित द्वारा

एक एकड़ या ढाई बीघा जमीन हेतु जैविक खाद बनाने के लिए निम्नलिखित सामग्री की आवश्यकता की होती हैः-


1. भैस अथवा गाय का गोबर- 10 किलो.
2. गौमूत्र-10 लीटर
3. पुराना गुड़- 1 किलो.
4. दाल का आटा-1 किलो. (कोई भी एक दाल का)
5. पीपल या बरगद के पेड़ के नीचे की मिट्टी-1 किलो.


किसी भी प्लास्टिक अथवा लोहे के ड्रम में ऊपर दी गई सामग्री को हाथ अथवा किसी लकड़ी से मिला कर 15 दिनों के लिये पेड़ की छाँव अथवा किसी छाँव वाले स्थान पर कपड़े से बाँधकर तथा किसी ढक्कन से ढक कर रखें।

15 दिनों में आपका खाद बनकर तैैयार हो जायेगा जिसमें आप कम से कम 100 लीटर तथा अधिकतम 200 लीटर पानी मिला सकते है।

जिसका छिड़काव आप बोवनी करने से पहले जमीन हकवाने अथवा जुताई के एक दिन बाद में कर सकते है इसके चार दिन बाद आप अपनी फसल की बोवनी कर सकते है। और बोबनी के 20 दिन के अंतराल से  दोबारा से छिड़काव कर सकते है।  आप इस प्रक्रिया को फसल कितने माह की है उसके हिसाब से पुनः 20 दिन के अंतराल से फसल आने तक छिड़काव कर सकते है।

No comments:

Post a Comment